रवनीत बिट्टू की बहन अपनदीप व विधायक पांडे की पत्नी ने किया चुनाव प्रचार तेज बिट्टू के हक में अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की
लुधियाना, 10 मई
कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत बिट्टू की बहन अपनदीप कौर ने विधायक राकेश पांडे की पत्नी पवन पांडे के साथ नार्थ हल्के में चुनाव प्रचार शुरू किया। मीटिंगों का आयोजन वार्ड नंबर 91 व वार्ड नंबर 89 में किया गया। अपनदीप कौर व पवन पांडे ने मीटिंगों के बाद अन्य समर्थकों के साथ डोर टू डोर जाकर भी प्रचार कर लोगों से बिट्टू के हक में वोट डालने की अपील की। मीटिंगों का आयोजन कौंसलर गुरपिंदर सिंह संधू व बलविंदर वालिया व रामआसरा ने किया। अपनदीप कौर व पवन पांडे ने लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि उनके परिवारों ने पंजाब की अमन शांति को कायम रखने के लिए शहीदी दी । पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल के दौरान विकास का कोई काम नहीं किया। जब कि बिट्टू ने अपने 5 साल के शासनकाल में लुधियाना में 2 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों का काम करवाया। उन्होंने लोगों से लुधियाना के विकास को लेकर बिट्टू को अधिक से अधिक वोटों से जीताने की अपील की। इस मौके पर विधायक पुत्र दुष्यंत पांडे, पंजाब महिला कांग्रेस की सचिव बिंदिया मदान, विक्की दत्ता, बलविंदर वालिया, राम आसरा, भजन कैंरो, रेशम सिंह नत्त, सुनिता , विभा तिवाड़ी, पिंकी बंगा, रानी, सीमा, मंजू, सुरजीत कौर के अलावा अन्य मौजूद थे।