बी सी एम सी. सै. स्कूल, फोकल पॉइन्ट लुधियाना में वैदिक भाषण प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया।
लुधियाना 11 मई,
वेद प्रचार मण्डल लुधियाना के सौजन्य से बी सी एम सी. सै. स्कूल, फोकल पॉइन्ट लुधियाना में वैदिक भाषण प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रिं. नीरू कौड़ा ने की। समारोह के मुख्य अतिथि श्री रोशन लाल आर्य प्रांतीय महासचिव वेद प्रचार मंडल पंजाब ने स्कूल के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में वैदिक भाषण प्रीतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य है कि छात्रों में मानवीय गुण विकसित हों, अपनी मर्यादाओं, परम्पराओं की जानकारी उन्हें मिले। उन्होंने कहा कि दुर्गुणों को छोड़कर सद्गुणों को धारण करें ताकि वह एक अच्छे इन्सान बन सकें। उन्हें शारीरिक, सामाजिक और आत्मिक उन्नति के लिए पुरषार्थ करना चाहिए।
इस प्रतियोगिता में 15 छात्रों ने माता पिता एवम गुरु का सम्मान, स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की भूमिका,कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन, मानस की जात सब एको पहचानबो, धरा की आधार नारी, राष्ट्रीय अस्मिता का आधार हिंदी, नशा विहीन हो समाज अपना, सदाचरण बिना ज्ञान अधूरा, मानसिक प्रदुषण ही सब प्रदूषणों का मूल, आधुनिक उपकरणों का सदुपयोग, पर्यावरण एवम यज्ञ, आधुनिक युग में नैतिक मूल्यों की उपयोगिता, आरोग्य जीवन की प्रथम सीढ़ी आदि विषयों पर भाषण दिए। श्रीमती साधना गुप्ता तथा श्रीमती प्रभा गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस प्रीतियोगिता में नन्दिनी प्रथम स्थान, कशिश द्वितीय स्थान एवम मुस्काय तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि श्री रोशन लाल आर्य एवम प्रिंसिपल नीरू कौड़ा ने विजेता छात्रों को मण्डल की ओर से पुरस्कार प्रदान किये। श्रीमती कौड़ा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति के प्रति जाग्रत करना पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हमने सुना है, उस पर हम अमल करें, तभी हमारा जीवन सार्थक हो सकता है।