बिट्टू के समर्थकों ने गांव मणूके में निकाली मोटरसाइकिल रैली
जगराओ, लुधियाना, 10 मई
कांग्रसी वर्करों ने आज विधानसभा हल्का जगराओं के गांव मणूके में प्रभावशाली मोटरसाइकिल रैली निकाली, जिसमें 200 से अधिक पार्टी वर्करों के साथ मोटरसाइकिलों कांग्रसी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हुए। पार्टी के झंडे हाथों में पकड़ कर जोशीले कांग्रेसी वर्करों ने बिट्टू के हक में नारे लगाए। स मोटरसाइकिल रैली में शामिल नौजवानों ने सारे गांवों का चक्कर लगाया और लोगों को बिट्टू के हक में वोट डालने की अपील की। इस मौके पर बिट्टू ने सभी गावों के लोगो का धन्यवाद किया और उनसे आर्शीवाद मांगा ताकि वह दोबारा चुने जाने के बाद वह पिछले 5 सालों में शुरू किए विकास के कार्यो को जारी रख सके।