लुधियाना केन्द्रीय हल्के से बिट्‌टू रिकार्ड तोड़ जीत हासिल करेगे : डाबर , उघोग व कारोबार के विकास के लिए जीएसटी को यूपीए सरकार बनाएगी सरल: बिट्‌टू

लुधियाना केन्द्रीय हल्के से बिट्‌टू रिकार्ड तोड़ जीत हासिल करेगे : डाबर , उघोग व कारोबार के विकास के लिए जीएसटी को यूपीए सरकार बनाएगी सरल: बिट्‌टू

लुधियाना, 10 मई

कांग्रेस उम्मीदवार एमपी रवनीत सिंह बिट्‌टू के हक में लुधियाना केन्द्रीय हल्के में हुई चुनावी रैलियों व मीटिगों में लोगों व कांग्रेस समर्थकों के भारी इक्ट्‌ठ ने बिट्‌ट की भारी मतों के अंतर से जीत होने का सकेंत दे दिया। वोटरों के इक्ट्‌ठ से उत्साहित विधायक सुरेंदर डाबर ने कहा कि बिट्‌टू इस हल्के से रिकार्डतोड़ जीत हासिल करेगे। इन मीटिंगों का आयोजन विधायक डाबर की अगुवाई में वार्ड नंबर 62 के इलाके सुभानी बिल्डिंग चौक में गुरप्रीत सिंह खुराना व वार्ड नंबर 52 में इस्लाम गंज पुली पर कौंसलर गुरदीप सिंह नीटू की तरफ से किया गया।

रैलियों को संबोधित करते हुए डाबर ने कहा कि एमपी रवनीत बिट्‌टू की कारगुजारी को देखते हुए लुधियाना के लोग उनको दोबारा एमपी बनाने के लिए उत्सुक है ताकि लुधियाना का विकास जारी रहे।  

बिट्‌टू ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी व जीएसटी जैसी जन विरोधी नीतियों व तानाशाही फैसलों के साथ देश की आर्थिकता को पूरी तरह से तबाह करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कांग्रेस टैक्स

error: Content is protected !!