अकाली दल तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड नम्बर 1 लुधियाना में की गई मीटिंग
आज अकाली दल तथा बीजेपी द्वारा रॉयल सिटी, थापर नगर एवं वार्ड नंबर 1, लुधियाना में श्री विजय दानव जी के नेतृत्व में लोक सभा कैंडिडेट सरदार महेश इंदर सिंह ग्रेवाल को जिताने के लिए तथा मोदी सरकार फिर से लाने के लिए की गई मीटिंग। इस मीटिंग दौरान डॉक्टर हितेश इंदर सिंह ग्रेवाल, श्री विजय दानव, सरदार गुरदीप सिंह गोशा, श्री आर डी शर्मा तथा अन्य अकाली दल एवं बीजेपी के वर्कर्स भी मौजूद रहे।